भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हज़ारों ज़ुल्म हम सहते रहेंगे / 'महताब' हैदर नक़वी
Kavita Kosh से
हज़ारों ज़ुल्म हम सहते रहेंगे
तमन्ना-ए-दिली1 कहते रहेंगे
यूँ ही बाक़ी रहेगी ख़ुश्कसाली2
ये दरिया भी यूँ ही बहते रहेंगे
मकान-ए-दिल कई ख़ाली थे लेकिन
जहाँ रहते थे हम रहते रहेंगे
नयी तामीर होगीऔर पुराने
दर-ओ-दीवार भी ढहते रहेंगे
कोई मौसम हो पर आँखों से आँसू
बहे हैं, और सदा बहते रहेंगे
रहें दाइम3 हमारे पढने वाले
ग़ज़ल के शेर हम कहते रहेंगे
1-दिल की चाहत 2-बरसात की कमी 3=हमेशा