भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक हुजूम से दूसरे हुजूम में / वाज़दा ख़ान
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:57, 3 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वाज़दा ख़ान |संग्रह=जिस तरह घुलती है काया / वाज़…)
अवसरवादिता का
अवसर तलाशते
एक हुजूम से दूसरे हुजूम
में शामिल होते लोग
दूसरे की संवेदनाओं / एहसासात
को चर्चा का विषय बना
उनकी विवशताओं पर
अट्टहास करते लोग ।

