भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम कुछ ऐसे टूटे मन से / विज्ञान व्रत
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:03, 23 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विज्ञान व्रत |संग्रह=जैसे कोई लौटेगा / विज्ञान व…)
हम कुछ ऐसे टूटे मन से
जैसे शीशा बिखरे छन से
लो हम निकले उनके मन से
यानी निकले इक उलझन से
तेरा चेहरा तो अपना है
तू क्यूँ डरता है दरपन से
मेरे दिल की धड़कन को तू
सुन अपने दिल की धड़कन से
गद्दी का वारिस लौटा था
राम कहाँ लौटे थे वन से

