भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शाम, उदासी फिर लाई है / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:58, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम, उदासी फिर लाई है
बेचैनी और तन्हाई है।

मैं भी अकेला पागल जैसा
मारा फिरता बादल जैसा
व्यर्थ हुआ मैं दलदल जैसा
या कालिख पर काजल जैसा
उमर हो चली बूढ़ी, लरपच
पर इच्छा तो अनव्याही है।

लगता मरु की नागफनी हूँ
लाखों दुख का एक धनी हूँ
या अभाव की आमदनी हूँ
सर्प-विवर का मणिचक मणि हूँ
जिनगी मेरी दुख की पोथी
आँसू ने यह छपवाई है।

रोम-रोम अक्षर पढ़ डालो
फिर जो चाहो, अर्थ निकालो
एक कथा, एक काव्य बना लो
चाहो तो यह सत्य छुपा लो
साथी का संग जबसे छूटा
पीछे पीर ये हरजाई है।