भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूरी / लालसिंह दिल / सत्यपाल सहगल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:38, 12 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालसिंह दिल |अनुवादक=सत्यपाल सहग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ये रास्ते धरती और मंगल के नहीं
जिन्हें रॉकेट नाप सकते हैं
ना ये रास्ते
दिल्ली और मास्को या वाशिंगटन के हैं
जिनको आप रोज़ नापते हैं
यह दूरी
हमारे और तुम्हारे बीच
तीरों के नापने की है।

