भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काँटों से दामन उलझाना मेरी आदत है/ पयाम सईदी
Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:15, 27 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKCatGhazal}} {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= पयाम सईदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
काँटों से दामन उलझाना मेरी आदत है
दिल मे पराया दर्द बसाना मेरी आदत है
मेरा गला गर कट जाए तो तुझ पर क्या इल्ज़ाम
हर क़ातिल को गले लगाना मेरी आदत है
जिन को दुनिया ने ठुकराया जिन से हैं सब दूर
ऐसे लोगों को अपनाना मेरी आदत है
सब की बातें सुन लेता हूँ मैं चुपचाप मगर
अपने दिल की करते जाना मेरी आदत है

