भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गरीबी हटाओ, समाजवाद लाओ / कौशल किशोर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:59, 26 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कौशल किशोर |अनुवादक= |संग्रह=नयी श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे चाहते हैं
मुझे देना
नारे, भाषण, आश्वासन...

मैं नहीं चाहता
इनमें से कुछ भी लेना

इस साल रिकार्ड उत्पादन हुआ

भरी जा सकती हैं उनसे
भूखों की अतड़ियाँ
पर भरी जा रही हैं उनसे
धन्नासेठों की तिजोरियाँ

यही तो है समाजवाद
नारा भी है कितना मोहक
हटाओ गरीबी
लाओ समाजवाद!