भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिल्ली की दुआएँ / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 28 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नया साल हो, बिल्ली मौसी,
बहुत मुबारक, चूहा बोला।

मोबाइल पर ही मौसी के,
कानों में मीठा रस घोला।

बेटे चूहे मौसीजी ने,
उसको हँसकर दिया जवाब।

तुम्हें दुआएँ तभी मिलेंगीं,
जब ख़ुद आओ मेरे पास।

अगर दुआएँ मोबाइल पर,
ही मैं तुमको दूँगी।

मेरे बेटे असर ज़रा भी,
तुम पर नहीं करेंगी।