भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसे ही जीकर देखेंगे / शांति सुमन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:47, 25 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह= }} <poem> ऐसे ही जीक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ऐसे ही जीकर देखेंगे
दुख को कर भीतर देखेंगे
आँखों में भर लेंगे हम तो
यह मामूली ख़ुशी कहीं भी
आँधी नहीं उड़ा सकती है
घास उगी तो उगी कहीं भी
बाहर बेचैनी कर देंगे
जन -जन को समरस कर देंगे
नींद नहीं है जिसको हासिल
मोरपंख उसके सिरहाने
परदे समेट खिड़की के
गाए हवा फ़सल के गाने
सीढ़ी दर सीढ़ी उतरेंगे
धूपों के आखर सिरजेंगे
थोड़ी सी उम्मीद बची है
फिर से कोयल भी कूकेगी
हरियाली का दामन थामे
राहों बीच हवा रोकेगी
पीतल के गहने दमकेंगे
अपने सारे सुख सँवरेंगे

