भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपने की मुश्किल / विहाग वैभव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:46, 8 दिसम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विहाग वैभव |अनुवादक= |संग्रह=मोर्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे सपने में एक नाव थी
जिस पर सवार होकर
मैं तुम्हें भगा ले जाता था
पर हर सपने की एक ही मुश्किल थी
किनारे लगने के पहले
नींद टूट जाती थी
नाव डूब जाती थी ।

