भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ढाबा : आठ कविताएँ-2 / नीलेश रघुवंशी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 3 मार्च 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्कूल के दिन होंगे औरों के
यहाँ तो
ढाबे और स्कूल के बीच गुज़र गए दिन।

लौटते ही स्कूल से बस्ता पटककर
दौड़ जाते थे हम ढाबे की ओर
हाथों में होमवर्क की कापियाँ और क़िताब लिए।

भरा होता जिस दिन ढाबा
साँस रह जाती ऊपर की ऊपर
छूट जाता हाथों से पैन
ले लेता उसकी जगह चिमटा।

तपती भट्टी पर रोटियाँ सेंक-सेंक कर बुझाई हमने
कितने ही पेटों कि आग
फिर भी
गिनकर खाते हैं लोग रोटियाँ
करते हैं कैसी झिक-झिक देने में पैसे।

क़िताब और कापी के बीच मौज़ूद रही हमेशा
उनकी झिक-झिक से भरी मुस्कान।