भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"भाषाएँ टकराती हैं / त्रिलोचन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=ताप के ताये हुए दिन / त्रिलोचन }} भाषाए...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:32, 25 दिसम्बर 2007 के समय का अवतरण
भाषाएँ टकराती हैं
चट्टानों से भी
जीवन ले कर या दे कर
दो ही पद
तुलते हैं जिह्वा पर
जो जानी अनजानी धारा में
कुछ अपने लगते हैं
डगमग नैया खे कर
किन किन चेहरों की
क्या क्या मुद्रा
कब कब क्या दे गई झलक दे कर
जब तब हम कुछ आपा पाते हैं
कहीं किसी को से कर

