भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सम्बन्धों के हवामहल / त्रिलोचन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=ताप के ताये हुए दिन / त्रिलोचन }} कल तु...)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:29, 26 दिसम्बर 2007 के समय का अवतरण

कल तुम्हें

जिन्होंने बुलाया था

क्या वहाँ

तुमने कुछ पाया था

या केवल चाहते थे

कान वे

शब्द शब्द शब्द रहे

दान वे

जी अलग तुम्हारा

अकुलाया था ।


अनचाहे ये ऎसा

मिल जाना

सुलझाना फिर फिर

ताना-बाना

क्या तुम्हें

कभी रास आया था ।


ये सब सम्बन्धों के

हवामहल

रचते हों कितनी भी

चहल-पहल

पूछो अपने मन से

अपना कुछ लाया था ।