भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दर्द / गोपीकृष्ण 'गोपेश'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोपीकृष्ण 'गोपेश' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:27, 16 मई 2020 के समय का अवतरण
आँसुओं में दर्द है औ’
दर्द मेरी आह में है !
ख़ुद रही जो जल शमा क्या
दे सकी अपने शलभ को,
किन्तु, फिर भी भेद कुछ
प्रियतम मिलन की चाह में है !
आँसुओं में दर्द है औ’
दर्द मेरी आह में है !!
शूल को मैं फूल कहता,
यदि न होता फूल सम्मुख,
फूल हैं पग में, हृदय में,
फूल किन्तु निगाह में हैं !
आँसुओं में दर्द है औ’
दर्द मेरी आह में है !!
मैं दुखी हूँ — क्यों दुखी हूँ,
मैं दुखी तो क्यों दुखी मन,
रो पड़े जो हँस न पाए,
सोच पुलकित, किन्तु, यौवन !
पापियो, लो, पुण्य लूटो,
पुण्य आज गुनाह में है !
आँसुओं में दर्द है औ’
दर्द मेरी आह में है !!

