भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ईंधन जुटा लिया गया है आग के लिए / अमन मुसाफ़िर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमन मुसाफ़िर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:33, 26 अगस्त 2025 के समय का अवतरण
ईंधन जुटा लिया गया है आग के लिए
घर में नमक बचा नहीं है साग के लिए
सीता तो छोड़कर के ये दुनिया है जा चुकी
अब राम भी न है कोई परित्याग के लिए
सारे समीकरण वो गया तोड़कर अभी
कुछ भी नहीं बचा है गुणा भाग के लिए
अब आप भी जहान की रस्में निभाइए
कोई तो ज़ख्म दीजिए इस दाग के लिए
मीरा के पास कृष्ण तो आयेंगे ही ज़रूर
रैदास को बुलाओ किसी राग के लिए

