भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

औरत / प्रीति समकित सुराना

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:16, 29 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रीति समकित सुराना |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीड़ा जीवन भर सहती है,
औरत जब तक भी रहती है...

औरत जब पैदा होती है,
तब से मरने तक रोती है।
ये आँसू नियति रही सर्वथा,
जीवन ही सारा व्यर्थ अन्यथा।
माँ के आँचल में खिलती है,
पीड़ा जीवन भर सहती है।
औरत जब तक भी रहती है...

पलती है बाबुल के घर में,
परिणय तक रहती पीहर में।
छूटे बाबुल का आँगन पर,
कब होता कोई अपना घर।
साजन के संग भी चलती है,
पीड़ा जीवन भर सहती है।
औरत जब तक भी रहती है...

कोख रचे इक नवजीवन को,
समझे कोई नारी मन को।
कितनी टीस उठाई होगी,
बेटी गर्भ में आई होगी।
दुनिया ताने देती रहती है,
पीड़ा जीवन भर सहती है।
औरत जब तक भी रहती है...

माँ के सारे कर्तव्य निभाती,
ममता अपनी खूब लुटाती।
बेटा बेटी एक सरीखे,
कोई माँ से ये भी सीखे।
कोई भेद न वो करती है,
पीड़ा जीवन भर सहती है।
औरत जब तक भी रहती है...

बचपन में बाबुल का घर था,
ब्याह हुआ साजन का दर था।
जनमी औलादें जिस आँगन में,
हक़ न वहाँ पाया जीवन में।
बूढ़ी माँ भारी लगती है,
पीड़ा जीवन भर सहती है
औरत जब तक भी रहती है...