भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सावन गीत / क्षेत्र बहादुर सुनुवार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:50, 30 नवम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=क्षेत्र बहादुर सुनुवार |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हाथ में मेहेन्दी रचे सावनके झुले आए
बैरी परदेशी पिया तुम याद बहुत आए
झुल रही सखीयाँ गाए मिलन के गीत
बरस रहे हैं आँसु तेरे प्यार में मेरे मीत
कैसे बिते हैं रैन सारी कैसे तुम्हे बताएँ
बैरी परदेशी पिया तुम याद बहुत आए
रिमझिम गिरते बूँदे तन में आग लगाए
बाट निहारू तेरी दिल में सपने सजाए
कितनी हैं बेचैनी यहाँ कैसे तुम्हे बताएँ
बैरी परदेशी पिया तुम याद बहुत आए
हाथ में मेहेन्दी रचे सावनके झुले आए
बैरी परदेशी पिया तुम याद बहुत आए।

