भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनसे कहना / क्षेत्र बहादुर सुनुवार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 30 नवम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=क्षेत्र बहादुर सुनुवार |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनसे कहना !
बज़ाहिर ज़िन्दगी के चमन के
कुछ गुल बदले बदले से है,
आते जाते राह में चेहरे
नए नए से हैं,
लेकिन दिल के चराग़ में
तुम्हारी चाहत की लौ
बदस्तुर अब भी जल रही है।
यादो के जज़ीरो में
वो मुहब्बत का अहसास
अब भी बसी हुई है,
गो कहने को तो तुम दूर हो
मगर मेरे हर नफ़स पर
मैने तुम्हे पाया है,
इस मंज़र के हर शै में
तुम्हारा अक्स छाया है,
आकर किसी दिन देख लो
तुम्हारा प्यार इस दिल में
कम नहीं हो पाया है,
कम नहीं हो पाया है।