भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सोचते-सोचते / क्षेत्र बहादुर सुनुवार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:59, 30 नवम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=क्षेत्र बहादुर सुनुवार |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारा प्रणय
जो आँखों में दिखता है
सच है
या आँकलन मेरा!
जीवन भर बसने का
दृढ संकल्प है या
परदेशी सा
हृदय आँगन में
केवल क्षणिक बसेरा है तुम्हारा!
क्या यूँ ही उम्र गुजर जाएगी
सोचते सोचते!

