भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आल्बा (दो) / एज़रा पाउंड / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 3 दिसम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एज़रा पाउंड |अनुवादक=सुरेश सलिल |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गायक पक्षी जब पूरे दिन, देर रात तक
टेरा करता निज संगिनी को, गाता अचानक
मेरी प्रिया और मैं निर्मित करते युगलकिशोररूपलताकुंज में
पुष्पपुंज में
गढ़ के प्रहरी का स्वर जब तक लगे गूँजने :
उठो , धूर्तो, जागो,
पौ फट रही
रात हट रही
अवनि रट रही
कि निद्रा त्यागो !

