भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंजुरी / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम कहते हो जितना सच है
बस उतना रह जाता,
शेष समय की अंजुरी से
बूँद-बूँद बह जाता

यह मेरी छोटी अंजुरी
बस सीमा है मेरी,
जितना इसमें आ जाओ
उतना तो, प्रिय रहना।