भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अजब नहीं जो करे दिल में शेख़ की तासीर / वली दक्कनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अजब नहीं जो करे दिल में शेख़ की तासीर
अगर मुक़द्दमए-इश्‍क़ कूँ करूँ तहरीर

जुनून-ए-इश्‍क़ हुआ इस क़दर ज़मीं को मुहीत
कि पारसा कूँ हुई मौज-ए-बोरिया ज़ंजीर

ज़बान-ए-क़ाल नहीं तिफ़्ल-ए-अश्‍क कूँ लेकिन
ज़बान-ए-हाल सूँ करते हैं इश्‍क़ की तक़रीर

सफ़े पे चेहरा-ए-उश्‍शाक़ के मुसव्विर-ए-इश्‍क़
जिगर के ख़ूँ सों लिखा तिफ़्ल-ए-अश्‍क की तस्‍वीर

गली सूँ नेही की क्‍यूँ जा सकूँ 'वली' बाहर
हुई है ख़ाक परी रू की रह की दामनगीर