भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने-आपको / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुठाली शुद्धि के लिए
भट्ठी गलाने के लिए
बहुत महीन ही
तैर पाता है
अथाह सागर में
जानो खुद को
मुझसे आर-पार होकर
खुद से करो वादा
खुद से मिलने आओ
छूटोगे तुम ही
कोई और नहीं
ये जरूरत है
तुम्हारी खुद की
चलना है तुम्हें
रोशनियाँ तो
मार्गदर्शन कर सकती हैं
मंजिल नहीं बन सकतीं।