भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने सवालों का जवाब / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीस की उम्र में ही मां
करने लगी थी अपने-आप से बातें
क्यों करती थी
मां
अपने-आपसे बातें
इसका पता
मां के न रहने के वर्षों बाद लगा
जब खुद से पाने के लिए अपने सवालों का
जवाब
बुदबुदाई मैं पहली बार!