भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब तो ये ख़ुद भी सोचता हूँ मैं / सुरेश कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब तो ये ख़ुद भी सोचता हूँ मैं
किस तरह तुझको चाहता हूँ मैं

दुख की बहती हुई नदी जब भी
तुझको छूती है, डूबता हूँ मैं

तू भी शायद ये सोचती होगी
जाने क्या तुझमें देखता हूँ मैं

चाँद, दरिया, हवा, धनक, ख़ुशबू
तुझको हर शै में ढूँढता हूँ मैं

ख़ुद को ऐसे न ढूँढ पाऐगी
तू इधर आ तेरा पता हूँ मैं