भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभी मैं / नितेश व्यास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अभी मैं शान्ति का संगीत सुनता हूँ
अभी मेरे कानों को फोड़ती हैं दर्दनाक चीखें

अभी मैं स्नान करता हूँ
अभी मेरी आत्मा धंसती जाती है मलबे में

अभी मैं नाश्ता करता हूँ कि इतने में
सर्वनाश की एक लोमहर्षक सिहरन दौड़ पड़ती नस-नस में

अभी मैं पढ़ता हूँ कोई किताब
अभी सारे अक्षर वाक्य-रथों पर आरूढ़ हो हमला बोल देते मेरी चेतना पर

अभी मैं सोचता हूँ सुनसान पड़ी सड़कों के बारे में कि
एक जानी पहचानी भीड़
घुस आती मेरे मन-मस्तिष्क में

इन सब से परास्त कुछ देर बैठना चाहता हूँ आंखें बन्द कर
तो दीख पड़ता
दो बर्ष का बालक
अपनी माता की मृतदेह के पास बैठा खोज रहा अपने जीवन का स्रोत

मेरी सांसें अब भी चल रही है
सजीव कहलाने की सार्थकता को ख़ारिज करती हुई।