भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अशोक अंजुम / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अशोक 'अंजुम'

(अशोक कुमार शर्मा)

जन्मदिन-15 दिसम्बर 1966 (वास्तविक) , 25 सितम्बर 1966 (अभिलेख में)

पिताजी का नाम-श्री जगदीश प्रसाद शर्मा / माताजी का नाम-श्रीमती रामवती शर्मा

पत्नी-श्रीमती भारती शर्मा / पुत्र-अमन शर्मा-पुत्री-देवांशी शर्मा

शिक्षा-बी.एससी., एम.ए. (अर्थशास्त्र, हिन्दी) , बी.एड।

लेखन विधाएँ-मुख्यतया ग़ज़ल, दोहा, गीत, हास्य-व्यंग्य, साथ ही लघुकथा, कहानी, व्यंग्य, लेख, समीक्षा, भूमिका, साक्षात्कार, नाटक आदि

प्रकाशित पुस्तकेें (मौलिक) :-

1. भानुमति का पिटारा (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

2. खुल्लम खुल्ला (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

3. मेरी प्रिय ग़ज़लें (ग़ज़ल संग्रह) पुरस्कृत

4. मुस्कानें हैं ऊपर-ऊपर (ग़ज़ल संग्रह) पुरस्कृत

5. दुग्गी, चैके, छक्के (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

6. अशोक अंजुम की प्रतिनिधि ग़ज़लें (ग़ज़ल संग्रह)

7. तुम्हारे लिए ग़ज़ल (ग़ज़ल संग्रह)

8. एक नदी प्यासी (गीत संग्रह) पुरस्कृत

9. जाल के अन्दर जाल मियाँ (व्यंग्य ग़ज़लें)

10. क्या करें कन्ट्रोल नहीं होता (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

11. प्रिया तुम्हारा गाँव (दोहा-संग्रह) पुरुस्कृत

12. यमराज आॅन अर्थ (नाटक संग्रह)

13. पढ़ना है (नाटक)

14. चम्बल में सत्संग (दोहा-संग्रह)

15. यूँ ही... (ग़ज़ल संग्रह)

16. कट्टा निकाल के (व्यंग्य ग़ज़ल-गीत संग्रह)

17. कहाँ हो तुम (गीत संग्रह)

18. पाॅलीथिन अब नहीं (नाटक)

19. ओम, फट, फटाक (नाटक संग्रह)

20. अपलम चपलम चपलाई (बाल गीत)

21. 5 नाटक 5 रंग (नाटक संग्रह)

22. गज़लें, डायरेक्ट दिल से (प्रेमपरक गज़ले)

सम्पादित पुस्तकें:-

1. श्रेष्ठ हास्य-व्यंग्य कविताएँ (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

2. अंजुरी भर ग़ज़लें (ग़ज़ल संकलन)

3. हास्य-व्यंग्य में डूबे, 136 अजूबे (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

4. हास्य भी, व्यंग्य भी (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

5. ग़ज़ल से ग़ज़ल तक (ग़ज़ल संग्रह)

6. रंगारंग हास्य कवि सम्मेलन (हास्य-व्यंग्य)

7. आह भी वाह भी (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

8. लोकप्रिय हास्य-व्यंग्य कविताएँ (हास्य-व्यंग्य कविता संक।)

9. लोकप्रिय हिन्दी ग़ज़लें (ग़ज़ल संकलन)

10. दोहे समकालीन (दोहा संकलन)

11. रंगारंग दोहे (दोहा संकलन)

12. दोहा दशक (दोहा संकलन)

13. दोहा दशक-2 (दोहा संकलन)

14. दोहा दशक-3 (दोहा संकलन)

15. हँसता खिलखिलाता हास्य कवि सम्मेलन (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

16. व्यंग्य भरे कटाक्ष (व्यंग्य लघुकथाएँ)

17. हँसो बत्तीसी फाड़ के (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

18. नई सदी के प्रतिनिधि ग़ज़लकार (ग़ज़ल संकलन)

19. हँसी के रंग कवियों के संग (हास्य-व्यंग्य कविताएँ)

20. ग़ज़लें रंगबिरंगी (हास्य-व्यंग्य ग़ज़ल संग्रह)

21. व्यंग्य कथाओं का संसार (व्यंग्य लघुकथाएँ)

22. नीरज के प्रेम गीत (गीत संग्रह)

23. नई सदी के प्रतिनिधि दोहाकार (दोहा संकलन)

24. श्रेश्ठ हास्य-व्यंग्य गीत (गीत संकलन)

25. हास्य एवं व्यंग्य ग़ज़लें (हास्य व्यंग्य ग़ज़ल संकलन)

26. नए युग के बीरबल (व्यंग्य लघुकथाएँ)

27. हास्य कवि दंगल (हास्य व्यंग्य कविताएँ)

28. हिन्दी के लोकप्रिय ग़ज़लकार (पद्मभूशण नीरज के साथ संपादित)

29. नए दौर की ग़ज़लें (ग़ज़ल संग्रह)

30. आनन्द आ गया (आनन्द गौतम की व्यंग्य कविताओं का संपादन)

31. आधुनिक कवयित्रियाँ (काव्य संकलन)

32. आधुनिक लोकप्रिय दोहाकार (पद्मभूशण नीरज की भूमिका के साथ संपादित)

33. बोलती व्यंग्य कथाएँ (व्यंग्य लघुकथाएँ)

34. अजब शेर, ग़ज़ब शेर (अश्आर संकलन)

35. विश्व की सबसे लम्बी ग़ज़ल (राजकुमार चन्दन)

36. आनंद आ गया (आनंद गौतम की हास्य व्यंग्य कविताएँ)

37. 101 प्रतिनिधि दोहाकार (दोहा संकलन)

38. 101 प्रतिनिधि ग़ज़लकार (ग़ज़ल संकलन)

अशोक अंजुम: व्यक्ति एवं अभिव्यक्ति (श्री जितेन्द्र जौहर द्वारा संपादित)

मासिक पत्रिका "प्राची" का अशोक अंजुम विशेषांक (अतिथि संपादक: डॉ सफलता सरोज)

संपादक-अभिनव प्रयास (कविता को समर्पित त्रैमा।)

सलाहकार सम्पादक-हमारी धरती (पर्यावरण द्वैमासिक)


अतिथि संपादक-

प्रताप शोभा (त्रैमा.) (सुल्तानपुर) का दोहा विषेशांक

खिलखिलाहट (अनि.) (सुल्तानपुर) का हास्य-व्यंग्य ग़ज़ल विषेशांक

सरस्वती सुमन (त्रैमा.) देहरादून का दोहा विशेषांक

हमारी धरती (द्वैमा.) के दो जल विशेषांक तथा एक प्राकृतिक आपदा विशेषांक का अतिथि संपादन

अध्यक्ष-दृष्टि नाट्य मंच, अलीगढ़

सचिव-संवेदना साहित्य मंच, अलीगढ़

सचिव-हरीतिमा पर्यावरण सुरक्षा मंच, अलीगढ़

सदस्य-बोर्ड आॅफ एडवाइजर्स-1999 (अमेरिकन बायोग्राफिक्स इंस्टी. अमेरिका)

सम्मानोपधियाँ-विशिष्ट नागरिक, राष्ट्रभाषा गौरव, हास्य-व्यंग्य अवतार, श्रेष्ठ कवि, लेखकश्री, काव्यश्री, साहित्यश्री, समाज रत्न, हास्यावतार, मेन आॅफ द इयर, साहित्य शिरोमणि ...आदि दर्जनों सम्मानोपाधियाँ च् ज्ञानी जैलसिंह (भू.पू.राष्ट्रपति) , पंकज उधास (चर्चित गायक) , श्री साहब सिंह वर्मा (तत्कालीन मुख्यमंत्री दिल्ली) , श्रीमुलायम सिंह यादव (त.मुख्यमंत्री, उ.प्र.) , महामहिम के.एम.सेठ. (राज्यपाल छ.ग.) , लेफ्टि.कर्नल श्री एस.एन.सिन्हा (पूर्व राज्यपाल असम, जम्मू-कश्मीर) , श्री पी जे कुरियन (राज्य सभा उपाध्यक्ष) श्री राम नाईक (राज्य पाल, उत्तर प्रदेश) , श्री टी. वेंकटेश (कमिश्नर, अलीगढ़) इत्यादि गणमान्य हस्तियों के साथ-साथ विभिन्न वरिष्ठ साहित्यकारों, फ़िल्मी कलाकारों, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, कमिश्नरों, ज़िलाधिकारियों आदि के द्वारा विशिष्ट समारोहों में सम्मानित।

पुरस्कार-श्रीमती मुलादेवी काव्य-पुरस्कार (भारत भारती साहित्य संस्थान) द्वारा 'मेरी प्रिय ग़ज़लें' पुस्तक पर 1995 / -स्व. रुदौलवी पुरस्कार (मित्र संगम पत्रिका, दिल्ली) द्वारा / -दुश्यंत कुमार स्मृति सम्मान-1999 (युवा साहित्य मंडल, गाज़ियाबाद) द्वारा / -सरस्वती अरोड़ा स्मृति काव्य पुरस्कार-2000 (भारत-एषिआई साहित्य अका।, दिल्ली) द्वारा / -डाॅ0 परमेश्वर गोयल व्यंग्य शिखर सम्मान-2001 (अखिल भारतीय साहित्य कला मंच, मुरादाबाद) द्वारा / -रज़ा। हैदरी ग़ज़ल सम्मान-2005 (सृजनमंच, रायपुर (छ।ग।) द्वारा / -साहित्यश्री पुरस्कार-2009, डाॅ।राकेशगुप्त, ग्रन्थायन प्रकाशन, अलीगढ़ द्वारा / -स्वर्गीय प्रभात शंकर स्मृति सम्मान-2010, नमन प्रकाशन तथा माध्यम संस्था, लखनऊ / -विशाल सहाय स्मृति सम्मान-2010, मानस संगम, कानपुर द्वारा / -मालती देवी-विलसन प्रसाद सम्मान-2010, अतरौली / फणीश्वर नाथ रेएाु स्मृति सम्मान-2011, वाग्वैचित्र्य मंच, अररिया (बिहार) द्वारा / -राष्ट्रधर्म गौरव सम्मान-2012, राष्ट्रधर्म प्रकाशन, लखनऊ द्वारा / -सेवक स्मृति सम्मान-2012, साहित्यिक संघ, वाराणसी द्वारा / -हिन्दी सेवी सम्मान-2013, हिन्दी साहित्य विकास परिषद्, धनबाद (झारखण्ड) / -दुष्यंत स्मृति सम्मान-2013 (अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य कला मंच, मेरठ) द्वारा / स्व। सरस्वती सिंह हिन्दी विभूति सम्मान-2013 (कादम्बरी, जबलपुर द्वारा / -नीरज पुरस्कार (एक लाख एक हजार रुपए) -2014 अलीगढ़ प्रशासन द्वारा / -'ताज-ऐ-हिन्दुस्तान'-2016, भारतीय साहित्य संगम / उ.प्र.हिन्दी संस्थान का धर्मयुुग पुरस्कार-2018, (40 हजार ₹) और भी दर्जनों प्रतिष्ठित पुरस्कार, सम्मान...

अन्य-अलीगढ़ एंथम के रचयिता-अनेक गायकों द्वारा ग़ज़ल, गीत गायन / विभिन्न नाटकों में अभिनय व गीत तथा स्क्रिप्ट लेखन /

-कवि सम्मेलनों में हास्य-व्यंग्य तथा गीत, ग़ज़ल, दोहों के लिए चर्चित / संयोजन व संचालन भी।

-दूरदर्शन व आकाश वाणी के विभिन्न चैनल्स: सब टीवी, एन.डी. टीवी, लाइव इण्डिया, ई ।टीवी, सोनी पल, ज़ी टीवी., डी.डी.1, डी-डी यू पी आदि से प्रसारण / ई.टीवी के हास्य कार्यक्रम में जज भी...

-अनेक शोध ग्रन्थों में प्रमुखता से उल्लेख / सैकड़ों समवेत संकलनों में व देश / विदेश की असंख्य चर्चित पत्रिकाओं व समाचार पत्रों में सैकड़ों रचनाएँ प्रकाशित

-विभिन्न रेखांकन पुस्तकों व पत्रिकाओं के आवरण पर प्रकाषित

सम्प्रति-सन्त पिफदेलिस सी. से. स्कूल, ताला नगरी, रामघाट रोड, अलीगढ़-202001,

सम्पर्क-गली.2, चंद्रविहार काॅलोनी, नगला डालचन्द, क्वारसी बाईपास, अलीगढ़-202001, उ.प्र.

मोबाइल नं.-09258779744, 08630744976

Email: ashokanjumaligarh@gmail. com