भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

असल में / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कविता है
या प्रेम
प्रेम में कविता है
कि कविता में प्रेम
पाना चाहता हूँ प्रेम
कविता लिख लेता हूँ
कविता कहने को होता हूँ
चला आता है प्रेम

प्रेम है
तो कविता है
कविता असल में है ही
प्रेम से।