भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अस्पष्ट / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझसे भाषण सुनने को कहा गया है
सुन रही हूँ मैं
बड़े ध्यान से सुनती हूँ
करती हूँ, कोशिश समझने की
जाने क्यों, अपनी ही भाषा
समझ नहीं आ रही मुझे
साफ और स्पष्ट है वह शोर
जो उभर रहा है
कमरे से बाहर
क्योंकि
उसकी कोई वजह तो है!