भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग को ज़िंदा रखना / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो!
आग
जलाई तो जा चुकी है,
पर
काम
यहीं खत्म नहीं हो जाता
असली काम
अभी बाकी है,
और वह है–
आग को ज़िंदा रखना
ऐसा ना हो
की गीली–सीली लकड़ियाँ
आग को
धुएँ में तब्दील कर दें,
या फिर
फ़ायर ब्रिगेड का हमला
यह सारी तपन पी जाए
याद रखना,
‘आग को ज़िंदा रखना’
एक विज्ञान हैं
जिसकी तकनीक
तुम्हारे हाथों में है