भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज फिर दिल में बहुत उदासी है / पल्लवी मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज फिर दिल में बहुत उदासी है,
आँख में पानी मगर रूह प्यासी है।

होगें कब वो मेहरबां, कब कहर ढायेंगे?
उनकी फितरत भी मानों खुदा-सी है।

भेद उनके दिल का है पाना बहुत ही मुश्किल,
उनकी हर हरकत जैसी सियासी है।

जुबाँ से इकरार भले वो न करें कभी,
बेरुखी निगाहों की मगर एक बेवफा सी है।

मेरी मैयत पर ही शायद बहा सकें आँसू,
अब भी उनसे यह उम्मीद जरा सी है।