भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज वीरान अपना घर देखा / दुष्यंत कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज वीरान अपना घर देखा

तो कई बार झाँक कर देखा


पाँव टूटे हुए नज़र आये

एक ठहरा हुआ सफ़र देखा


होश में आ गए कई सपने

आज हमने वो खँडहर देखा


रास्ता काट कर गई बिल्ली

प्यार से रास्ता अगर देखा


नालियों में हयात देखी है

गालियों में बड़ा असर देखा


उस परिंदे को चोट आई तो

आपने एक-एक पर देखा


हम खड़े थे कि ये ज़मीं होगी

चल पड़ी तो इधर-उधर देखा.