भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमी गढते हुए / अशोक कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी गढते हुए
आदमी का एक साँचा गढना ज़रूरी है
आदमी गढने के लिये साँचे का ढाँचा गढना ज़रूरी है

साँचे तय करते हैं आदमी की विशेषताएँ
आदमी बनने के लिए
ढाँचे में फिट बैठने की विवशताएँ ज़रूरी हैं

आदमी बनने के लिए ज़रूरी है
कुम्हार की चाक पर सही लोंदा बनना
आदमी बनने के लिए कुम्हार के मन में बसना ज़रूरी है

आदमी बनना तय करती है
एक मजबूत खड़ी दीवार
आदमी बनने के लिए
उस दीवार को फाँदना ज़रूरी है

आदमी बनने से रोकती है एक साजिश
आदमी बनने के लिए
उस कुचक्र को पहचानना और भेदना ज़रूरी है।