भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आप भी जब बच्चे होंगे/ विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप भी जब बच्चे होंगे
जेबों में कंचे होंगे

गौहर तो वे पायेंगे
जो गहरे उतरे होंगे

दुनिया के ढब अजब-गजब
तुमने भी देखे होंगे

अंबर के सन्नाटे से
ही तूफ़ाँ उठते होंगे

सब मिलकर जो कहते हैं
तो सच ही कहते होंगे

हँसने वालों से पूछॊ
आप कभी रोए होंगे