भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आलू / वास्को पोपा / सोमदत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अनमना रहस्यमय
मुखड़ा धरती का

वह बोलता है
आधी रात को उँगलियों से
भाषा शाश्वत दोपहर की

कनखे फोड़ता है वह
अनपेक्षित सूर्योदय लिए
अपनी स्मृतियों के भण्डार में

सिर्फ़ इसलिए
कि उसके हृदय में
सोता है सूर्य

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त'