भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आशंका / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसे मत कहो
सिंधी
मद्रासी
या पंजाबी
गलती से उसने
अगर पहचान लिया तुम्हें
तो वह वोट नहीं
नागरिक बन जाएगा।