भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आ ना सके तुम पाती आई / शिवदेव शर्मा 'पथिक'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सावन भर मैं बिरहिन बन-बन, मन में आस जगाती आई,आ ना सके तुम, पाती आई।

पाती पर निर्झरिणी झरती, दृग में आ बरसात उमड़ती, रह-रह कर में रो-रो पड़ती,

निर्मम हो तुम साजन मेरे!तुम क्या जाने 'पीड़ पराई' आ ना सके तुम, पाती आई।

मैंने ज्वार उठाए मन के दूर बसे साजन पूनम के स्वप्न देखकर मैं प्रियतम के,

 मन के द्वार खोल रजनी भर, थक उकसाती बाती आई,आ न सके तुम पाती आई।

पाती में मैं प्राण न पाती, पाती को लेकर पी जाती,मैं लिखती हूँ उर की पाती,

मीरा के परदेसी तुम भी, किसकी आहट पड़ी सुनाई?आ ना सके तुम पाती आई।

आ ना सके तुम।