भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इच्छा / सरस दरबारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इच्छा हूँ मैं-
एक सपना-
एक मृगतृष्णा-
एक सीमाहीन विस्तार-
विभिन्न रंग, रूप, आकार!
उगती हूँ अंत:स की गहराईयों में-
खोजती हूँ उजाले-
उम्मीदों के-
संभावनाओं के-
विस्थापना का डर घेरे रहता है
आशंकाएँ सुगबुगाती हैं भीतर
लेकिन आस फिर भी जीता रखती है मुझे
जानती हूँ
अभी और तपना है
निखरना है
कसौटी पर खरा उतरना है
सिद्ध करना है स्वयं को
ताकि न्यायसंगत हो सके मेरा वजूद
अकाल मृत्यु का डर मझे नहीं
जब तक मनुष्य रहेगा-
कुछ पाने की होड़ रहेगी-
सपने देखने की कूवत रहेगी-
एक मरणासन की आखरी उम्मीद बनकर भी
जीवित रहूँगी मैं!