भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस ओर कभी तुम भी नज़रें तो उठा देखो / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस ओर कभी तुम भी नजरें तो उठा देखो।
दुनियाँ है हसीं कितनी आ पास ज़रा देखो॥

तुम आन मिले हमसे इक आस जगमगाई
उम्मीद हुई रौशन अब शम्मा बुझा देखो॥

लगता ये जमाना ही जोगी का हुआ डेरा
तुम यार कभी मेरी दुनियाँ भी बसा देखो॥

ऐंठो न कभी इतना होना हो खड़ा मुश्किल
गिर जाय नहीं कोई तुम हाथ बढ़ा देखो॥

घुलता है जहर अब तो पानी में हवाओं में
हो शुद्ध हवा सारी इक पेड़ लगा देखो॥