भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उंगलियाँ और स्याही / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी उंगलियों में अकड़न है
अकड़न का सम्बन्ध पेन पकड़ने से कतई नहीं
पेन और कागज को
कभी की भुला चुकी हैं मेरी उंगलियाँ

पेन की बात की तो स्याही याद आ गई
स्याही केवल रंग नहीं, स्वाद भी थी
पेन की जिब खींचते या दाँतों से ढक्कन खोलते वक्त
जीभ से होते हुए हलक तक पहुँचने वाली स्याही
कागज और दीमाग के बीच
विकट खुशबू का
एक पुल बना दिया करती
और फिर नाचना शब्दों पर

खुशबू, रंग, और स्वाद के साथ
शब्द भी कहीं गुम हो गए

उंगलियाँ सुन्न है
मेरे दीमाग की तरह

की-बोर्ड के तख्ते पर
अक्षर फीके पड़ रहे हैं