भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उठती सी बरिआं मनै आलकस आवै / हरियाणवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उठती सी बरिआं मनै आलकस आवै
चालदी नै बाट सुहावै
री सो हर की प्यारी
नित उठ गंगा जी मैं न्हाणा
नित उठ धारा जी मैं न्हाणा
री सो हर की प्यारी
हाथ लोटा कांधे धोती
सखि जगावण जाणा
री सो हर की प्यारी
नित उठ गंगा जी मैं न्हाणा
हाथ बी धोए पैर बी धोए
अंग मल मल धोए
री सो हर की प्यारी
नित उठ गंगा जी मैं न्हाणा
नहाए धेए जद बाहर लीकड़ी
गंगा जी नै सीस नुआया
री सो हर की प्यारी
नित उठ गंगा जी मैं न्हाणा
चन्दर सखी भजो बाल किरसन
जब हर के चरण चित लाया
री सो हर की प्यारी