भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसी क्षण / दिनेश जुगरान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिले हों कमल
चाँद बरसाता हो
रसधार!
हवा लगे सुगंधित
प्रफुल्लित होता हो मन!

बस उसी क्षण
हाँ, उसी क्षण
छलांग लगाकर
बाहर हो जाना