भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऊँचाइयाँ / अरविन्द यादव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऊँचाइयाँ नहीं मिलती हैं अनायास
ऊँचाइयाँ नहीं होतीं हैं ख्वाबों की अप्सराएँ
ऊँचाइयाँ नहीं होतीं हैं महबूबा के गाल का चुम्बन

पाने के लिए इन्हें जगानी पड़ती है
दूब की मानिंद
उठ खड़े होने की अदम्य जिजीविषा

इतना ही नहीं सोने की तरह
कसना पड़ता है स्वयं को
समय की कसौटी पर

क्यों कि ऊँचाइयाँ होतीं हैं
आकाश के तारे
और मुठ्ठी में रेत।