भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक आगन्तुक / मेरी ओलिवर / रश्मि भारद्वाज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उदाहरण के लिए मेरे पिता
जो कभी नीली आँखों वाले युवा थे
रात के गहन अन्धकार में लौटते हैं
और बेतहाशा दरवाज़ा पीटते हैं
अगर मैं प्रत्युत्तर देती हूँ
तो मुझे तैयार रहना होगा
उनके चिपचिपे चेहरे,
उनके कड़वाहट से फूले निचले होंठ के लिए
और इसलिए, बहुत समय तक
मैंने कोई उत्तर नहीं दिया
और घण्टों उनकी दस्तकों के दौरान
बेचैनी से करवटें बदलती रही
लेकिन आख़िरकार वह रात आई
जब मैं अपने बिस्तर से उठी
और लड़खड़ाते हुए
खोल दिया दरवाज़ा
मैं जान चुकी थी कि मैं सुरक्षित थी
और उन्हें झेल सकती थी
एक दयनीय और खोखले इन्सान को
जिसका न्यूनतम सपना भी उसके अन्दर जम चुका था
और ख़त्म हो चुकी थी सारी क्षुद्रता
मैंने उनका अभिवादन किया और घर के अन्दर बुलाया
लैम्प जलाकर, उनकी ख़ाली आँखों में झाँका
जहाँ आख़िरकार मुझे वह नज़र आया
जिससे एक बच्चा प्रेम करना चाहेगा
मैंने देखा कि प्रेम क्या कर सकता था
अगर हमने समय से किया होता प्रेम

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : रश्मि भारद्वाज