भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक गहरा दर्द / अश्वघोष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक गहरा दर्द छलता जा रहा है
आदमी का दम निकलता जा रहा है

आ रही है क्रांतियाँ बुल्ड़ोज़रों से
देश का नक्शा बदलता जा रहा है

हाथ उनके ख़ून में भीगे हुए हैं
फ़र्ज़ वहशत में बदलता जा रहा है

ग्रीष्म में भी चल रही ठंडी हवाएँ
चेतना का जिस्म गलता जा रहा है

ऐ मेरे हमराज़, बढ़कर रोक ले
रोशनी को तम निगलता जा रहा है