भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक दीप तुम्हारे नाम / ओमप्रकाश सारस्वत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने बाला है
इच्छा का दीप
तुम्हारे पथ में उजियारा हो

हम इच्छा ही कर सकते
सुख की अभिलाषा की
बरना कोई-कौन
किसी का क्या कर सकता

जग में नित
मंगल-इच्छाओं के
दीपक जलते
अग्नि-पुत्र वे
मन के अंध-तमस् लोकों में
सूरज बन बलते

इसीलिए
मैंने बाला है
इच्छा का दीप
तुम्हारे पथ में उजियारा हो

वह दीपक
जो मैंने
सालों-साल सहेजा
सौंप दिया लो
आज अभी से
वह,प्रिय के तुम्हारा हो