भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक नगर / श्रीप्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं जा पहुँचा एक नगर में
लोग जहाँ सब सोते थे
लोग जहाँ सब सो-सो करके
आपस में खुश होते थे

बाजी वहाँ इसी पर लगती
कौन देर तक सोता है
कौन जागकर काफी पहले
अपनी बाजी खोता है

जो सबसे ज्यादा सोता था
सबसे आदर पाता था
जाता जहाँ, हार फूलों का
उसे पिन्हाया जाता था

पूरा नगर देखता उसको
सभी चाहते मन में यों
हम भी ऐसा आदर पायें
हम भी हों इनके ही ज्यों

अजब नगर था जहाँ सात दिन
तक कुछ सोने वाले थे
रातें सात, सात दिन सोकर
ही मुँह धोने वाले थे

बाजी लगती तो ऐसे ही
को इनाम मिल जाता था
पूरा नगर बड़ा खुश होकर
उससे हाथ मिलाता था

कहलाता था वह सोने जी
बैठ बड़े से हाथी पर
गली-गली में वह जाता था
दिन भर वह घूमता नगर

सोने वालो, जीभर सोओ
दिखलाओ दस दिन सोकर
पाओ तुम्हीं इनाम नगर में
आओ मत इनाम खोकर

यह कहकर के सब सोते थे
मगर खुल गई नींद कहीं
तो ऐसा कायर मनुष्य वह
पाता एक इनाम नहीं

और किसी को अगर भूल से
कोई कहीं जगाता था
सब उसकी निंदा करते थे
सजा नगर में पाता था

इस दुनिया में सब-कुछ ही है
ऐसा भी है एक नगर
कुछ इसको भी अच्छा कहते
रहते लोग जहाँ सोकर।