भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक विराट हिमालय रखकर / शांति सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक विराट हिमालय रखकर
पीड़ा के सब आवेगों पर
कभी न लेकर नाम तुम्हारा
मैं जी लूँगी ।

एक पराया सा अपनापन
घेरे जीवन का सूना क्षण
बरसे घन, आँखों का आँचल
मैं सी लूँगी ।
 
कहीं -कहीं सँझा मुरझेगी
कहीं व्यथा की कथा कहेगी
तभी राग के मधु आसव को
मैं पी लूँगी ।