भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक सुअर को ढोते हुए पहरेदार-1 / हो ची मिन्ह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलते हमारे साथ
टांगे हैं पहरेदार सुअर एक कंधों पर
और मैं घसीटा जा रहा हूँ
बेरहमी से

सुअर से भी बदतर
बरताव किया जाता है आदमी से
स्वाधीनता खोते ही