भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐंग्री यंग मैन हंग्री ओल्ड मैन / मुसाफ़िर बैठा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप स्क्रिन अभिनय में ऊंचे
एक अलग मुकाम पर हैं जरूर
धरातल पर भी मगर
कम दमदार नहीं आपका दागदार अभिनय
आप बिग बी हंै अभी भी
स्मृतिभ्रष्ट सम्मोहित पीलियाई नजरों में

आपके फिल्मी ऐंग्र्री तेवर के व्यामोह में
पूरी जकड़ी रही तब की युवा पीढ़ी
लेकिन आपके ही नक्शेकदम पर
कथनी करनी में रख आकाश पाताल का फर्क
अपने को अदम्य क्षुधा आकुल कर
कुछ भी हजम करने को आतुर
रही जीभ लपलपाती भुक्खड़ से
अब बुढ़ा आई वह युवपीढ़ी

क्या खूब आपकी ढिठाई है
कर्तव्य अकर्तव्य को कर नजरअंदाज
किसान बने हैं आप
आपके फिल्मी बहु बेटे भी


निर्लज्जता आपकी
नित हो रही जवान है
करवंचना कालाधन अर्जन की खातिर
इस या किसी हद को लांघ सकते हैं आप

लोगबाग अब जो कहे
मैं तो भई यही कहूंगा--
    आप ऐंग्री यंग मैन थे कभी
    मगर महज रूपहले पर्दे पर
    अभी तो पकिया हंग्री भुक्खड़ ओल्डमैन हैं
    पूरे बेपर्द हुए असल जीवन में!

2008